फिल्म 'रोमियो-जूलियट' पर विवाद, 55 साल बाद कलाकारों ने निर्माताओं पर लगाया यौन शोषण का आरोप
जब भी कभी सच्चे आशिक और प्रेम कहानियों की बात होती है तो रोमियो-जूलियट, लैला-मजनू या हीर-रांझा का नाम जरूर जहन में आता है। रोमियो-जूलियट पर 1968 में एक बेहद कामयाब फिल्म 'रोमियो जूलियट' बनी थी, जिसने छप्परफाड़ कमाई की थी। हालांकि, किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म इतने सालों बाद विवादों से घिरेगी। अब इस फिल्म के कलाकारों ने बुढ़ापे में निर्माताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
50 करोड़ डॉलर से ज्यादा का मुकदमा ठोका
इस हॉलीवुड फिल्म के निर्देशक फ्रेंको जेफेरीली और पैरामाउंट पिक्चर्स ने 1968 में दो युवा कलाकारों ओलिविया हसी और लियोनार्ड व्हिटिंग को लेकर 'रोमियो एंड जूलियट' बनाई थी। ओलिविया और लियोनार्ड की उस समय उम्र 15-16 साल थी, लेकिन अब वे दोनों 70 पार हैं। 55 साल बाद उन्होंने 'रोमियो एंड जूलियट' के निर्माता-निर्देशक को अदालत में घसीटा है। दोनों कलाकारों ने फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी पर 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा के मुआवजे का मुकदमा दायर किया है।
कलाकारों ने लगाए ये आरोप
कलाकारों ने अपनी शिकायत में कहा है कि शूटिंग के दौरान निर्देशक ने कहा था कि वे बेडरूम के सीन में अंडरगारमेंट पहनेंगे, जो आखिरी दिनों में शूट किया गया था, लेकिन शूटिंग की सुबह, जेफेरीली ने ओलिविया और लियोनार्ड से कहा कि उनके शरीर पर सिर्फ मेकअप किया जाएगा और कैमरा ऐसे रहेगा कि उनका शरीर न्यूड नहीं दिखेगा। हालांकि, ऐसा आश्वासन मिलने के बाद भी निर्देशक ने धोखे से दोनों का न्यूड सीन शूट कर लिया।
खुद को बताया मुआवजे का हकदार
ओलिविया और लियोनार्ड ने अपनी शिकायत में आगे यह भी कहा है कि पिछले पांच दशकों में दोनों ने मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत पीड़ा सही है और इस वजह से दोनों 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा मुआवजे के हकदार हैं।
ओलिविया ने पहले इस सीन का किया था बचाव
इससे पहले ओलिविया ने 2018 में खुद इस दृश्य का बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी उम्र के किसी कलाकार ने भी पहले ऐसा नहीं किया था। उन्होंने कहा था कि निर्देशक ने इसे शानदार ढंग से शूट किया और यह फिल्म की कहानी की मांग के मुताबिक जरूरी था। ऐसे में कई लोगों को अब उनके ये आरोप हजम नहीं हो रहे हैं, वहीं इस पर फिल्म निर्माताओं की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जानिए ओलिविया और लियोनार्ड के बारे में
ओलिविया इंग्लिश फिल्म, थिएटर और टीवी एक्ट्रेस हैं। वह गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और डेविड डि डोनाटेलो अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने 1965 में रोमियो-जूलियट से वह दुनियाभर में मशहूर हुईं। 500 अभिनेत्रियों के बीच ओलिविया को जूलियट की भूमिका के लिए चुना गया था। दूसरी तरफ लियोनार्ड एक ब्रिटिश एक्टर और सिंगर हैं। उन्हें रोमियो के किरदार के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिल चुका है। वह फिल्मों के साथ- साथ टीवी पर भी काम कर चुके हैं।