'भाभी जी' फेम रोहिताश गौड़ अब नहीं करेंगे किसी टीवी शो में काम, जानिए वजह
क्या है खबर?
सुपरहिट कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।
इस शो में हर कलाकार अपने आप में बहुत दिलचस्प है। इन्हीं में एक नाम तिवारी जी उर्फ रोहिताश गौड़ का है।
वह पिछले आठ सालों से इस शो से जुड़ हुए हैं। हालांकि, एक इंटरव्यू में रोहिताश ने खुलासा किया कि वह 'भाभी जी घर पर है' बंद हो जाने के बाद कभी टीवी में काम नहीं करेंगे।
रोहिताश
रोहिताश आठ साल से 'भाभी जी घर पर हैं' का हैं हिस्सा
ई-टाइम्स के अनुसार, रोहिताश ने कहा, "भाभी जी की शूटिंग खत्म होने के बाद मैं टीवी में काम नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने टेलीविजन पर काफी काम किया है। मैं डेली सोप के लिए नहीं हूं। दुर्भाग्य से टीवी पर सिर्फ चेहरा दिखता है। मेरे दोस्त पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विनीत कुमार OTT पर फल-फूल रहे हैं।"
बता दें, रोहिताश करीब आठ साल से 'भाभी जी घर पर हैं' का हिस्सा हैं।