रोहित शेट्टी ने की शाहरुख खान की 'जवान' के टीजर की तारीफ, कहा- सुपरहिट है फिल्म
शाहरुख खान की 'जवान' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इसका निर्देशन एटली कुमार ने किया है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। बीते दिनों निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसे दर्शकों के साथ-साथ मशहूर हस्तियों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही हैं। अब इस बीच जाने-माने निर्माता और निर्देशन रोहित शेट्टी ने 'जवान' के टीजर की जमकर तारीफ है। शाहरुख और रोहित 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'दिलवाले' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
मैं शाहरुख खान के साथ फिर काम करना चाहता हूं- रोहित
रोहित ने न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में बताया, "मुझे जवान का टीजर बहुत पसंद आया। मैं एटली से प्यार करता हूं और वह शानदार है। मुझे नहीं लगता कि मैंने एटली की कोई फिल्म न देखी हो। शाहरुख की पठान ने शानदार प्रदर्शन किया था और अब जवान भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।" उन्होंने कहा, "मैं शाहरुख के साथ एक बार फिर काम करना चाहता हूं। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो हम साथ में जरूर काम करेंगे।"