रोहित शेट्टी ने खोली नए सितारों की पोल, बोले- फर्जी फॉलोअर्स जमा कर काम नहीं चलेगा
निर्देशक रोहित शेट्टी इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस सिलसिले में रोहित खूब इंटरव्यू दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नई पीढ़ी के सितारों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 90 प्रतिशत युवा सितारों के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर सितारे असुरक्षित हैं और असफलता से घबराते हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले निर्देशक।
सोशल मीडिया पर है नए सितारों का पूरा ध्यान- रोहित
मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से बातचीत में रोहित ने कहा, "नए सितारे बेहद असुरक्षित हैं। वे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय हैं, जो वास्तविक दुनिया नहीं है। उनके 90 प्रतिशत फॉलोअर्स खरीदे हुए हैं और अपने बारे में अच्छी खबर छापने के लिए भी वो भुगतान कर रहे हैं। उन्हें इस आभासी दुनिया से बाहर निकलने की जरूरत है। फॉलोअर्स खरीदने या पैसे देकर आर्टिकल लिखवाने से आप इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक नहीं टिकने वाले।"
रोहित की युवा पीढ़ी को सलाह
रोहित ने आगे कहा, "अंत में आपका काम ही बोलेगा। आपकी ही फिल्म ही आपका भविष्य तय करेगी। लिहाजा आपको खुद को बड़े पर्दे पर साबित करना होगा, ना कि मोबाइल की स्क्रीन पर। पिछली पीढ़ी के बड़े सितारे सोशल मीडिया के झमेले से दूर रहते हैं। युवा पीढ़ी को तो मेरी सबसे बड़ी सलाह है कि किसी भी काम को छोटा या बड़ा मत समझो। बस खुद पर भरोसा करो और दूसरों के साथ चर्चा मत करो।"
रोहित ने दिया सलमान का उदाहरण
बातचीत में रोहित ने नए कलाकारों को सलमान खान का उदाहरण दिया। वह बोले, "जब सलमान खान की फिल्में नहीं चल रही थीं तो उन्होंने सनी देओल के साथ फिल्म 'जीत' की। उन्होंने इसे अपने करियर में आगे बढ़ने के अवसर के रूप में देखा। आज के सितारों में तो यह गुण गायब है। 'जीत' की सफलता के बाद सलमान फिर अपनी फॉर्म में लौटे और 'जुड़वां', 'प्यार किया तो डरना क्या' जैसी हिट फिल्में दीं।"
राेहित ने कलाकारों की टीम काे बताया खतरनाक
रोहित ने आगे कहा, "नई पीढ़ी के सितारों के इर्द-गिर्द जो टीमें घूमती रहती हैं, वह आज सबसे खतरनाक चीज है। उनकी राय जैसे, 'मुझे नहीं लगता कि आपको ऐसा करना चाहिए' या 'मुझे नहीं लगता कि आपको वहां जाना चाहिए'। अरे भाई आखिरकार 30 साल बाद लोग आपके बढ़िया काम के आधार पर ही आपका मूल्यांकन करेंगे। जब आप इतने लंबे समय तक काम करते हैं तो किसी को भी हिट या फ्लॉप याद नहीं रहती।"
अमिताभ का नाम लेकर रोहित ने दी सितारों को ये सलाह
निर्देशक बोले, "क्या आपको याद है कि अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कितनी फ्लॉप फिल्में दी हैं? हम उन्हें सिर्फ ब्रांड अमिताभ बच्चन के रूप में याद करते हैं, क्योंकि उन्होंने कुल 50 सालों तक हर तरह की भूमिका की। असफलता से डरना बंद करो और दूसरों की स्वीकृति का इंतजार मत करो। मेरी 'सर्कस' और 'दिलवाले' नहीं चली, लेकिन लोग अब भी मुझे 'गोलमाल' और 'ऑल द बेस्ट' के लिए याद करते हैं। बस यही मायने रखता है।"
ये होगी रोहित की अगली फिल्म
'सिंघम अगेन' के एक सीन में चुलबुल पांडे को देख दर्शकों को इशारा मिला था कि चुलबुल पांडे का सामना अजय देवगन उर्फ बाजीराव सिंघम से हो सकता है। अब रोहित एक क्रॉसओवर फिल्म बनाएंगे, जिसका नाम 'चुलबुल वर्सेज सिंघम' या 'मिशन चुलुबुल पांडे' होगा।