
रोहित सराफ की फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' को मिली नई रिलीज तारीख, नया पोस्टर भी जारी
क्या है खबर?
रोहित सराफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में जिबरान खान, पश्मीना रोशन और नैना ग्रेवाल जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। निपुण अधिकारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
अब रोहित ने 'इश्क विश्क रिबाउंड' के एक साथ 5 पोस्टर जारी किए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ रोहित ने फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान कर दिया है।
इश्क विश्क रिबाउंड
21 जून को सिनेमागरों का रुख करेगी यह फिल्म
फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' पहले 28 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब इस फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।
इस फिल्म के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। यह फिल्म अब 21 जून, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
'इश्क विश्क रिबाउंड' के बाद रोहित फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे, जिसमें वह वरुण धवन और जाह्ववी कपूर के साथ अभिनत करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘ISHQ VISHK REBOUND’ TO ARRIVE ONE WEEK EARLIER... Flashback 2003: #IshqVishk launched the careers of #ShahidKapoor and #AmritaRao... Producer #RameshTaurani is now ready with the second instalment of #IshqVishk... Titled #IshqVishkRebound.#IshqVishkRebound stars a fresh… pic.twitter.com/wWs7tq9dn4
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2024