अमिताभ बच्चन की वजह से अभिनेता बने रोहित रॉय, बोले- मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं
क्या है खबर?
रोहित रॉय टीवी जगत के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। वह लोकप्रिय शो 'सौभाग्यवती भव: 2' के साथ टीवी की दुनिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
करणवीर बोहरा के इस शो में रोहित DCP अविनाश के किरदार में नजर आएंगे।
अब इस बीच रोहित ने ईटाइम्स से खास बातचीत में अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया।
इसके साथ अभिनेता ने खुलासा किया वह अमिताभ बच्चन की वजह से अभिनेता बने हैं।
बयान
मैं अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं- रोहित
रोहित ने बताया कि वह अमिताभ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें देखकर ही अभिनेता ने अभिनय जगत में कदम रखा।
रोहित ने कहा, "मैं अमिताभ का बहुत बड़ा फैन हूं। उनकी फिल्म आज भी मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। जिस तरह से बच्चन साहब खुद को बड़े पर्दे पर पेश करते हैं, उनका यह अंदाज मुझे बेहद पसंद है। उनकी वजह से ही मैं आज एक अभिनेता हूं।"
रोहित
अभिषेक से होती है रोहित को जलन
रोहित ने आगे बताया कि उनकी इच्छा 'जंजीर' फिल्म में अमिताभ का किरदार निभाने की थी। अभिनेता ने कहा, "मेरी शुरू से ही इच्छा फिल्म 'जंजीर' में अमिताभ का किरदार निभाने की थी। मुझे इस बात से थोड़ी जलन होती है कि मेरे दोस्त अभिषेक बच्चन का व्यवहार भी अमिताभ जैसा ही है।"
रोहित ने टीवी शो 'कुसुम' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था।
वह कई बंगाली और गुजराती फिल्मों में नजर आ चुके हैं।