Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऑनलाइन लीक

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध 

Jul 28, 2023
10:34 am

क्या है खबर?

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है। करण जौहर द्वारा निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 28 जुलाई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा दिया है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को तगड़ा झटका लगने वाला है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 

फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म शुक्रवार को टिकट खिड़की पर 8 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती हैं। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी हैं।