Page Loader
धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग किसिंग सीन फिल्माने पर कहा- रोमांस की उम्र नहीं होती 
धर्मेंद्र का शबाना आजमी संग किसिंग सीन फिल्माने पर बयान

धर्मेंद्र ने शबाना आजमी संग किसिंग सीन फिल्माने पर कहा- रोमांस की उम्र नहीं होती 

लेखन मेघा
Jul 29, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

करण जौहर 7 साल बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशक की कुर्सी पर वापस लौट आए हैं। बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी को दर्शकों ने पसंद किया है। इनके अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी की केमिस्ट्री भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही है। फिल्म में दोनों के बीच किसिंग सीन फिल्माया गया है, जिस पर धर्मेंद ने प्रतिक्रिया दी है।

विस्तार

ऐसा था फिल्म में सीन 

फिल्म में दिखाया गया है कि धर्मेंद्र रॉकी के दादा हैं और शबाना रानी की दादी, जो एक जमाने में एक-दूसरे से प्यार करते थे। एक सीन में दोनों सितारे काफी वर्षों के अलगाव के बाद फिर से मिलते हैं। इस दौरान धर्मेंद्र 'अभी ना जाओ छोड़ कर' गाना गुनगुनाते हैं और दोनों के बीच किसिंग सीन फिल्माया जाता है। इस सीन के बारे में किसी ने सोचा नहीं था और इसलिए दर्शक दोनों की केमिस्ट्री देख हैरान रह गए।

बयान

क्या कहना है धर्मेंद्र का?

न्यूज 18 से साथ बातचीत में के दौरान धर्मेंद्र ने कहा, "मैं सुन रहा हूं कि शबाना और मेरे किसिंग सीन ने दर्शकों को चौंका दिया है और उन्होंने इसकी सराहना भी की है। मुझे लगता है कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी और यह बहुत अचानक आया इसलिए इसका असर पड़ा।" उन्होंने कहा, "आखिरी बार मैंने 'लाइफ इन ए मेट्रो' में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था और उस वक्त भी लोगों ने इसे सराहा था।"

बयान

फिल्म की आवश्यकता था यह सीन- अभिनेता

धर्मेंद्र ने आगे बताया कि जब करण ने उन्हें इस सीन के बारे में बताया था तो वह समझ गए थे ये फिल्म की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "इस सीन को जबरदस्ती फिल्म में नहीं डाला गया और इसलिए ही मैंने ये किया।" उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। उम्र की परवाह किए बिना दो लोग किस करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखा सकते हैं। इसे फिल्माते हुए हमें कोई दिक्कत नहीं हुई।"

बयान

फिल्म से जुड़े सितारों और निर्देशक की तारीफ की 

अभिनेता ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि मैं और बेहतर कर सकता था, लेकिन करण ने एक शानदार फिल्म बनाई है और वह बहुत अच्छे निर्देशक हैं। यह उनके साथ मेरी पहली फिल्म थी और मैंने इसका भरपूर आनंद लिया।" उन्होंने कहा, "रणवीर का अभिनय अच्छा है और आलिया भी बहुत नेचुरल हैं। फिल्म में शबाना शानदार लगी हैं और जया बच्चन भी, जिन्हें मैं हमेशा अपनी गुड्डी कहकर बुलाता हूं।"

कहानी

क्या है 'रॉकी और रानी...' की कहानी?

यह दिल्ली के पंजाबी लड़के रॉकी और बंगाली लड़की रानी की कहानी है, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। दोनों अपने दादा-दादी को मिलवाने के लिए मिलते हैं, लेकिन खुद ही प्यार करने लगते हैं। इसके बाद वह अपने परिवारों को मनाने के लिए 3 महीने एक-दूसरे के घर में रहने का फैसला लेते हैं, जिसके बाद कहानी उनके परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, अनन्या पाड़े और जाह्नवी कपूर का कैमियो भी है।