
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म को टिकट खिड़की पर दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
इससे पहले यह फिल्म रेंट पर उपलब्ध थी।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
फिल्म में नजर आए थे ये कलाकार
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी, जो इससे पहले 'गली बॉय' में दिखाई दी थी।
फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही थी तो वहीं भारत में फिल्म ने 150.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
ट्विटर पोस्ट
अमेजन प्राइम वीडियो पर आए रॉकी और रानी
#RockyAurRaniKiiPremKahaani (2023) by #KaranJohar, ft. @aapkadharam #JayaBachchan @AzmiShabana @RanveerOfficial @aliaa08 @tota_rc @utterlyChurni @AamirBashir #KshiteeJog #AnjaliAnand & @dasnamit, now streaming on @PrimeVideoIN.@somenmishra0 @ishita_moitra #ShashankKhaitan… pic.twitter.com/0sMj9ZijWB
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 22, 2023