'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' OTT पर हुई रिलीज, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
क्या है खबर?
करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था, जिसके चलते फिल्म दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही, वहीं भारत में फिल्म ने 150.75 करोड़ रुपये कमाए।
इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी।
अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है।
अमेजन प्राइम वीडियो
रेंट पर उपलब्ध है फिल्म
'रॉकी और रानी...' अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। प्राइम वीडियो पर 349 रुपये में यह फिल्म आप रेंट पर ले सकते हैं।
फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
इसकी कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी थी, जबकि हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Karan Johar's #RockyAurRaniKiiPremKahaani (2023), now available for rent on @PrimeVideoIN Store for ₹349.@aapkadharam #JayaBachchan @AzmiShabana @RanveerOfficial @aliaa08 @dasnamit @tota_rc @utterlyChurni @AamirBashir #KshiteeJog #AnjaliAnand @somenmishra0 @ishita_moitra pic.twitter.com/18Ykv2WLDj
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 8, 2023