'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का गाना 'व्हाट झुमका' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक-निर्माता करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म के जरिए वो लगभग 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने बुधवार (12 जुलाई) को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का दूसरा गाना 'व्हाट झुमका' जारी कर दिया है, जिसमें रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) साथ में जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'व्हाट झुमका' गाना साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गिर जाए तो फिर ना कहना...झुमका गिरा रे।'
इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने मिलकर गाया है, जबकि 'व्हाट झुमका' के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमााघरों में रिलीज होगी।
इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Girr jaaye toh phir na kehna...jhumka gira re!💜
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 12, 2023
Song OUT NOW - https://t.co/4cJkLf3z97#RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year, in cinemas July 28.#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @RanveerOfficial @aliaa08 #KaranJohar