करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'रो लैं दे' जारी
28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है। फिल्म रिलीज के बाद अब निर्माताओं ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया गाना 'रो लैं दे' जारी कर दिया है, जिसे सोनू निगम और शिल्पा राव ने मिलकर गाया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का कारोबार
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसके चलते दुनियाभर में फिल्म का कारोबार 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है, वहीं भारत में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 110 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। 'रॉकी और रानी...' से करण के जरिए 7 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी की है।