'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
करण जौहर अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वो लगभग 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।
अब निर्माताओं ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है।
बता दें, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
फिल्म में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मनोरंजन के साथ ड्रामा और इमोशंस की बहार।'
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फिल्म में लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का कैमियो भी होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Drama aur emotions ki bahaar with entertainment zordaar!✨#RockyAurRaniKiiPremKahaani TRAILER OUT TODAY AT 12PM - https://t.co/iI8QKdmoum#StayTuned
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 4, 2023
A film by Karan Johar, in his 25th anniversary year, in cinemas on 28th July. #RRKPK pic.twitter.com/MaOwzIq2yu