Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म  
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@DharmaMovies)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म  

Jul 04, 2023
12:31 pm

क्या है खबर?

करण जौहर अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वो लगभग 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म के सभी कलाकारों की झलक देखने को मिल रही है। बता दें, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 

फिल्म में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार 

धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मनोरंजन के साथ ड्रामा और इमोशंस की बहार।' आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का कैमियो भी होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर