'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से नई झलकियां जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर
क्या है खबर?
फिल्म 'राकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए एक बार फिर से दर्शकों को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि करण जौहर लगभग 7 साल बाद 'राकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
अब फिल्म से 'रॉकी' (रणवीर) और 'रानी' (आलिया) की नई झलकियां सामने आई हैं, जिसमें दोनों इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
फिल्म में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार
'राकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर मंगलवार (4 जुलाई) को जारी किया जाएगा।
यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म में लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का कैमियो भी होगा, वहीं खबर है कि रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
The TRAILER of #RockyAurRaniKiiPremKahaani goes live TOMORROW!💜🤩
— Dharma Productions (@DharmaMovies) July 3, 2023
Set your reminders!
A film by Karan Johar in his 25th year anniversary - in cinemas on 28th July.#RRKPK @RanveerOfficial @aliaa08 pic.twitter.com/xxj5ftqVpU