'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी': नीतू कपूर ने की आलिया की तारीफ, किया फिल्म रिव्यू
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बहुत जल्द फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। मंगलवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। आलिया ने पति रणबीर कपूर के साथ एंट्री ली तो वहीं नीतू कपूर भी उनके पीछे नजर आईं। अब नीतू ने अपनी बहूरानी आलिया की तारीफ की है।
फिल्म एक पूरी एंटरटेनर है- नीतू
नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'रॉकी और रानी...' का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह फिल्म एक पूरी एंटरटेनर है और सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। आलिया फिल्म में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।' आलिया ने नीतू की स्टोरी को रि-शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे प्यार करती हूं।' कई सितारों ने पोस्ट शेयर करके फिल्म की समीक्षा की है, जिसमें विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन और कैटरीना कैफ का नाम शामिल है।