LOADING...
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' हुआ जारी 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@DharmaMovies)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' हुआ जारी 

Jun 28, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

करण जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में है। अब निर्माता बुधवार (28 जून) को 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पहला गाना 'तुम क्या मिले' जारी हो गया है। 'तुम क्या मिले' में रणवीर और आलिया की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

फिल्म में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का कैमियो भी होगा, वहीं खबर है कि रानी मुखर्जी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हाल में निर्माताओं ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर जारी किया था।