Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दुनियाभर में पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने कमाए 300 करोड़

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दुनियाभर में पार किया 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा 

Aug 18, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है, जिसके चलते अपनी रिलीज के 22वें दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है।

फिल्म

160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'रॉकी और रानी...'

धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक प्रेम कहानी जो दुनिया भर में दिल जीत रही है।' 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। इस फिल्म को लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। इसकी कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने मिलकर लिखी है, जबकि हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो