Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई (तस्वीर: ट्विटर/@DharmaMovies)

बॉक्स ऑफिस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई 

Jul 27, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब होगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को टिकट खिड़की पर 8 से 10 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती हैं, वहीं वीकेंड में फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा होगा।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 

वीकेंड पर इतना कारोबार कर सकती है फिल्म 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' वीकेंड में 12-13 करोड़ रुपये का कारोबार करने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट खिड़की पर पहले 3 दिन फिल्म 35-40 करोड़ रुपये बटोरने में सफल होगी। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए करण जौहर लगभग 7 साल के लंबे अंतराल के बाद निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं।