बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 28 जुलाई (शुक्रवार) को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म की कहानी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क के अनुसार, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) को 19 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 46 करोड़ रुपये हो गया है।
रणवीर और आलिया की जोड़ी को मिल रहा भरपूर प्यार
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने पहले दिन 11.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म टिकट खिड़की पर 16.5 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए करण ने लगभग 7 साल बाद बतौर निर्देशक वापसी की है। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इससे पहले दोनों की जोड़ी 'गली बॉय' में नजर आ चुकी है।