बॉक्स ऑफिस: घटती कमाई के बावजूद 'रॉकी और रानी...' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर
करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसकी कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म का टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार जारी है। हालांकि, पहले 3 दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों बटोरने के बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई लगातार घटती जा रही है। बावजूद इसके फिल्म का कारोबार तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
100 करोड़ रुपये फिल्म की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने रिलीज के 7वें दिन (गुरुवार) को 6.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 73.37 करोड़ रुपये हो गया है। भारत में फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं दुनियाभर में इसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी बनी है।