बॉक्स ऑफिस: घटती कमाई के बावजूद 'रॉकी और रानी...' का कारोबार 100 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
यही वजह है कि फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इसका कारोबार 150 करोड़ रुपये की ओर है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।
बॉक्स ऑफिस
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का कुल कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 28वें दिन (गुरुवार) 64 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 147.81 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी बनी है, जो पहले 'गली बॉय' में नजर आई थी।
इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
आगामी फिल्में
आलिया और रणवीर की आगामी फिल्में
आलिया को इन दिनों 'हार्ट ऑफ स्टोन' में देखा जा रहा है, जो उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म है। 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
आलिया आने वाले दिनों में अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की दूसरी और तीसरी किस्त में दिखाई देंगी।
वह रणवीर के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' का भी हिस्सा बनेंगी।
रणवीर 'सिंघम अगेन', 'डॉन 3' और प्रतिष्ठित उपन्यास 'वेलपारी' के रूपांतरण में नजर आने वाले हैं।