बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं भारत में इसका कारोबार 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का यह चौथा हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।
बॉक्स ऑफिस
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 24वें दिन (सोमवार) 70 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 145.85 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी बनी है, जो पहले 'गली बॉय' में नजर आई थी।
इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
सीक्वल
सीक्वल में माता-पिता से अलग रहेंगे रॉकी और रानी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से करण ने लगभग 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है।
फिल्म की सफलता के बाद कुछ दिन पहले करण ने खुलासा किया था कि वो फिल्म की दूसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने आलिया और रणवीर से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
करण ने बताया था कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2' में रॉकी और रानी अपने माता-पिता से अलग रहेंगे।