Page Loader
बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दैनिक कमाई 
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई (तस्वीर: ट्विटर/@DharmaMovies)

बॉक्स ऑफिस: लगातार घटती जा रही है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' दैनिक कमाई 

Aug 18, 2023
09:22 am

क्या है खबर?

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यही वजह है कि इसने दुनियाभर में 290 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपये की ओर है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से 'रॉकी और रानी...' की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है। फिल्म को 'गदर 2' और 'ओह माय गॉड 2' की रिलीज का भी नुकसान हुआ है।

आंकड़े

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का अब तक का कारोबार 

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 21वें दिन (गुरुवार) 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 139.87 करोड़ रुपये हो गया है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है, जो पहले 'गली बॉय' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।

सीक्वल

160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। इस फिल्म से करण जौहर ने लगभग 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है। मौजूदा वक्त में वह फिल्म का सीक्वल बनाने पर विचार कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने आलिया और रणवीर से बात की है। करण ने बताया था कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहला भाग खत्म हुआ था।