बॉक्स ऑफिस: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई में भारी गिरावट, जानिए कुल कारोबार
करण जौहर द्वारा निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जिसके चलते फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 150 करोड़ की ओर है। फिल्म की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है और इसकी कमाई जारी है। हालांकि, बुधवार को 'रॉकी और रानी...' की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बुधवार को कमाए 1.50 करोड़ रुपये
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 20वें दिन (बुधवार) 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 139.42 करोड़ रुपये हो गया है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की साथ में दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों की जोड़ी 'गली बॉय' में नजर आ चुकी है। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।
इशिता मोइत्रा ने लिखी है फिल्म की कहानी
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए करण ने लगभग 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म की सफलता के बाद वह इसकी दूसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने मिलकर किया है, जबकि इसकी कहानी इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है।