बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई जारी, जानिए कुल कारोबार
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है। दुनियाभर में 'रॉकी और रानी...' का कारोबार 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है, वहीं भारत में फिल्म 110 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। हालांकि, सोमवार से इसकी कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
160 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन (बुधवार) 4.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117.78 करोड़ रुपये हो गया है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से टकराएगी 'गदर 2' और 'OMG 2'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' मौजूदा वक्त में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली इकलौती बॉलीवुड फिल्म है। फिलहाल, फिल्म को कोई बड़ा खतरा नहीं है, लेकिन आने वाले वक्त में हालत बदलने वाले हैं। शुक्रवार (11 अगस्त) को सिनेमाघरों में सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की कमाई की रफ्तार और धीमी हो सकती है।