'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर सिंह का नया पोस्टर जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि करण जौहर इसके निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
25 मई को अपना जन्मदिन मना रहे करण ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 साल पूरे किए हैं।
इस मौके पर करण ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर के 2 नए पोस्टर जारी किए हैं।
करण
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
रणवीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से अपनी 2 तस्वीर साझा की हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यारों का यार और दिलों का दिलदार-रॉकी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, करण जौहर की 25वीं सालगिरह पर नया पोस्टर जारी।'
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Yaaron ka yaar aur dilon ka dildaar - Rocky!😎 #RockyAurRaniKiiPremKahaani, a film by Karan Johar in his 25th anniversary year.
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 25, 2023
In cinemas 28th July, 2023.#RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @aliaa08 #KaranJohar @apoorvamehta18 @andhareajit @ishita_moitra… pic.twitter.com/2Iaiu2mUof