Page Loader
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा टीजर
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा टीजर

Jun 19, 2023
12:54 pm

क्या है खबर?

करण जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में है। अब करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें रॉकी (रणवीर) और रानी (आलिया) की झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ करण ने खुलासा किया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की टीजर 20 जून (मंगलवार) को जारी किया जाएगा।

फिल्म

28 जुलाई को आएगी फिल्म

करण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह प्यार के इस युग की शुरुआत है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर कल रिलीज होगा।' यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खबर है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर जुलाई में रिलीज होगा। इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर