'सत्यप्रेम की कथा': संगीतकार ने किया 'पसूरी' का बचाव, कहा- अब गाना पसंद कर रहे लोग
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। हाल में फिल्म का गाना 'पसूरी' रिलीज हुआ है, जिसके बाद से ही गायक और निर्माता सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कोक स्टूडियो पाकिस्तान के लिए इस गाने को अली सेठी और शे गिल ने गाया था, जिसे रोचक कोहली ने फिल्म के लिए रीक्रिएट किया है। अब कोहली ने ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पहले ही पता था ऐसी प्रतिक्रिया मिलेंगी- कोहली
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान कोहली ने 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए बनाए इस रीमेक का बचाव करते हुए कहा, "कलाकारों के रूप में हम हमेशा यह देखते हैं कि कैसे हम पहले से मौजूद किसी गाने का एक अच्छा वैकल्पिक संस्करण बना सकते हैं।" उन्होंने कहा, "रीमेक से पहले ही अली, अरिजीत सहित हम सभी को ऐसी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद थी क्योंकि यह ऐसा लगता है कि किसी अच्छी चीज के साथ गड़बड़ हो रही है।"
शुरुआत में मिली नफरत, अब लोग पसंद कर रहे- कोहली
कोहली ने कहा, "इस गाने को बनाने के पीछे हमारा विचार यह था कि कई लोगों ने गाना अभी नहीं सुना था। हमने सोमवार सुबह गाना लॉन्च किया था और उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हमें इसके लिए बहुत नफरत मिली।" उन्होंने कहा, "अब जैसे-जैसे लोग इसे सुन रहे हैं, उनकी प्रतिक्रियाएं बेहतर होती जा रही हैं। अब वे कह रहे हैं कि यह उतना भी बुरा नहीं है, जितना हमें उम्मीद थी।"
बिना मूल गाना सुने ही रीमेक को गलत कहते हैं लोग- कोहली
कोहली को यह भी लगता है कि आज सोशल मीडिया पर लोग बहुत आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने कहा, "लोग किसी भी चीज को बना और बिगाड़ सकते हैं। ये वही लोग हैं जो रीमेक को गलत कहते हैं लेकिन मूल गाने को नहीं सुनते।" उन्होंने कहा, "पिछले एक महीने में कई ओरिजिनल गाने आए, लेकिन कुछ को ही सराहा गया। मेरा मानना है कि कई बार मार्केटिंग के नजरिए से आप किसी लोकप्रिय चीज को दोबारा बनाना चाहते हैं।"
संगीतकार ने गाने से संतुष्ट होने की कही बात
कोहली कहते हैं, "गाने को दोबारा बनाना कोई आसान काम नहीं था। हमने इसे अपने अच्छे इरादों और प्रतिभा के साथ बनाया है। इसे गाने वाले सिंगर से भी मंजूरी ली गई थी।" उन्होंने कहा, "हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाए। मूल गीत पंजाबी और काव्यात्मक ढंग में गाया गया था, लेकिन हमने इसे सरल बनाने और हिंदी में रखने का निर्णय लिया। कई चुनौतियां थीं, लेकिन हम इससे संतुष्ट हैं।"
अरिजीत ने भी बताई गाने करने की वजह
इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी आवाज दी है, जिसमें कार्तिक और कियारा की केमिस्ट्री को पसंद किया जा रहा है। हालांकि, लोग मूल गाने को बर्बाद करने की बात कहकर मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में जब अरिजीत से इसे बनाने की वजह पूछी गई तो उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मेकर्स ने जरूरतमंद बच्चों के स्कूल को साल भर फंडिंग देने का वादा किया है इसलिए थोड़ी गाली खा लेंगे।'