रॉबर्ट पैटिनसन की 'द बैटमैन' की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब 2022 में देगी दस्तक
हॉलीवुड फिल्मकार मैट रीव्स के निर्देशन में बनी 'बैटमैन' सीरीज को लेकर बच्चों से बड़े में काफी क्रेज देखने को मिलता है। अब कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से रॉबर्ट पैटिनसन के अभिनय से इसकी अगली कड़ी के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, इस सीरीज के फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक जबकि अब इसमें भी बड़े बदलाव किए गए। यह फिल्म अब 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इन फिल्मों की रिलीज डेट भी हुए बदलाव
बता दें कि वॉर्नर ब्रदर्स की यह इकलौती फिल्म नहीं है जिसकी रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा एंडी मुशिएती की 'द फ्लैश' की रिलीज डेट भी 3 जून से 4 नवंबर, 2022 कर दी है। जबकि 'शजाम' पहले 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह फिल्म भी 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जबकि ड्वेन जॉनसन की 'ब्लैक एडम एंड माइनक्राफ्ट' को अब भी अपनी रिलीज डेट का इंतजार है।
इस साल सिर्फ दो फिल्मों को मिलेगी रिलीज
कोरोना वायरस के कारण इस साल हॉलीवुड की केवल दो फिल्मों को ही रिलीज डेट मिल पाई है। जिसमें 'वंडर वुमन 1984' और 'सोल' शामिल है। गैल गैडोट के अभिनय से सजी 'वंडर वुमेन' इस साल क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर, 2020 को रिलीज की जा रही हैं, जबकि 'सोल' को 20 नवंबर, 2020 की रिलीज डेट मिली है। वहीं, पहली बार 'बैटमैन' सीरीज का हिस्सा बने पैटिनसन की फिल्म को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।
इसलिए वार्नर ब्रदर्स की फिल्मों मे हो रही है देरी
वार्नर ब्रदर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की देरी का कारण बताते हुए कहा है कि इसकी वजह से उनका प्रोडक्शन का काम देर से शुरू होना है। प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक सभी फिल्मों का काम रोकना पड़ा था। इसके बाद सितंबर में एक बार फिर से काम शुरू किया गया, लेकिन कुछ ही दिनों में रॉबर्ट पैटिनसन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ गई और उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ा।
'बैटमैन' की रिलीज के तीन सप्ताह बाद ही मार्वल फ्रैेंचाइजी होगी रिलीज
मेकर्स के लिए 'बैटमैन' के शेड्यूल का समय काफी कम हो गया है। ऐसे में उन्होंने इसे 2021 की बजाय 2022 में रिलीज करने का फैसला लिया। जबकि इस रिलीज के तीन सप्ताह बाद ही मार्वल के 'डॉक्टर स्ट्रेंज' का सीक्वल भी रिलीज किया जाएगा।