दुनिया में सबसे खूबसूरत हैं रॉबर्ट पैटिनसन और एंबर हर्ड- रिसर्च
अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला या पुरुष कौन है, तो यकीनन आपके दिमाग में किसी ब्यूटी पेजंट में जीते विजेताओं का नाम आएगा। अब एक नई स्टडी में दुनिया के सबसे खूबसूरत पुरुष और महिला की घोषणा की गई है। यह घोषणा किसी प्रतियोगिता के आधार पर नहीं, बल्कि वैज्ञानिक आधार पर की गई है। एक वैज्ञानिक जांच से यह सामने आया है कि रॉबर्ट पैटिनसन और एंबर हर्ड दुनिया के सबसे खूबसूरत चेहरे हैं।
ग्रीक पद्धति से मापा गया चेहरा
सेंटर फॉर अडवांस्ड फेशियल कॉस्मेटिक ऐंड प्लास्टिक सर्जरी, लंदन में हुए एक रिसर्च के बाद एंबर हर्ड को दुनिया की सबसे सुंदर महिला और रॉबर्ट पैटिनसन को सबसे सुंदर पुरुष घोषित किया गया है। एक पारंपरिक फेस मैपिंग तकनीक 'फाई' (Phi) से इस सेंटर की डॉक्टर जुलियान डे सिल्वा ने यह पता किया है। बता दें कि 'फाइ' चेहरा मापने का एक पुराना ग्रीक तरीका है जिससे यह मापा जाता है कि किसी का चेहरा कितना परफेक्ट है।
क्या होता है 'फाई'?
'फाई' यूं तो एक ग्रीक एलफाबेट है लेकिन कॉस्मेटिक की दुनिया में यह चेहरा मापने की एक तकनीक है। इसे ग्रीक गोल्डन रेशिओ भी कहा जाता है। इस रेशियो से यह पता चलता है कि किसी का चेहरा कितना परफेक्ट है। सिल्वा की जांच के अनुसार एंबर का चेहरा 91.85 प्रतिशत परफेक्ट है। इस तरह वह सबसे सुंदर महिला हुईं। वहीं पैटिनसन का चेहरा 92.15 परफेक्ट है और वह दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुष हैं।
एंबर और पैटिनसन के बाद इन सितारों का नाम
'एक्वामैन' स्टार एंबर के बाद ग्रीक गोल्डन रेशियो के मुताबिक सबसे सुंदर चेहरा किम कार्दशियन का है। उनके चेहरे का रेशियो 91.39 प्रतिशत है। अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर इस सूची में पांचवे नंबर पर हैं। उनका रेशियो 90.18 प्रतिशत है। वहीं, पुरुषों में पैटिनसन के बाद सबसे बेहतर रेशिओ हेनरी कैविल का है। उनके चेहरे का पर्फेक्शन 91.64 प्रतिशत है। कैविल के बाद इस सूची में ब्रैडली कूपर और ब्रैट पिट का नाम है।
क्यों चर्चित हैं ये सितारे?
रॉबर्ट पैटिनसन मशहूर अंग्रेजी अभिनेता है। उन्हें 'बैटमैन' और 'ट्वाइलाइट' के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है। वहीं, हॉलीवुड अभिनेत्री एंबर हर्ड 'एक्वामैन' स्टार के रूप में पहचानी जाती हैं। अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ मुकदमे के कारण वह बीते दिनों काफी चर्चा में रहीं। छह हफ्ते लंबे चले जॉनी बनाम एंबर ट्रायल पर दुनियाभर की नजर थी। दोनों ने एक-दूसरे पर तमाम आरोप लगाए थे। आखिर में जूरी ने डेप के पक्ष में फैसला सुनाया।