Page Loader
'द गॉडफादर' अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो 79 की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बने
सातवें बच्चे के पिता बने रॉबर्ट डी नीरो (तस्वीर: ट्विटर/@Rob_D_Niro)

'द गॉडफादर' अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो 79 की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बने

May 10, 2023
11:21 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो 79 साल की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बने हैं। इस खबर की पुष्टि खुद 'द गॉडफादर 2' के अभिनेता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में की। दरअसल, रॉबर्ट मौजूदा वक्त में फिल्म 'अबाउट माय फादर' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया कि वह सातवें बच्चे के पिता बन गए हैं। इसके अलावा रॉबर्ट ने बच्चे के पालन-पोषण के बारे में बात की।

रॉबर्ट

रॉबर्ट ने कही ये बात 

रॉबर्ट ने कहा, "मुझे बच्चों के लिए कोई नियम कानून बनाना पसंद नहीं है, लेकिन इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है और कोई भी माता-पिता, मुझे लगता है, यही बात कहेंगे। सभी हमेशा बच्चों को सही रास्ते पर ले जाना चाहते हैं, चाहते हैं कि वो सही काम करें और उनका फायदा हो, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं हो पाता है। मैंने अभी एक बच्चे का स्वागत किया है।" उन्होंने नए सदस्य के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी।