युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों पर RJ महवश ने तोड़ी चुप्पी, लिखा- मुझे माफ करें
क्या है खबर?
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के अलग होने की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है।
खबरों को और हवा तब मिली, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, वहीं चहल ने धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया से हटा दीं।
कहा जा रहा है कि धनश्री से अलगाव की खबरों के बीच चहल RJ महवश को डेट कर रहे हैं।
अब इन खबरों पर महवाश ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
नोट
महवश ने लिखी ये बात
महवश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'कुछ खबरें और अफवाहें इंटरनेंट पर घूर रही हैं। यह देखना वाकई मजेदार है कि यह अफवाहें कितनी निराधार हैं। अगर आप विपरीत लिंग के किसी व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप उसे डेट कर रहे हैं। वह आपके दोस्त भी हो सकते हैं। मुझे माफ करें, यह कौन सा साल है और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रहे हैं?'
खबरें
मैं अपनी छवि खराब नहीं करने दूंगी- महवश
महवश ने आगे लिखा, 'मैं 2-3 दिनों से धैर्य रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी PR टीम को मेरी छवि बर्बाद नहीं करने दूंगी। वे मेरा नाम घसीटने की कोशिश न करें। लोगों को कठिन समय के दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।'
बता दें कि चहल और महवश दोस्त हैं। उन्होंने क्रिसमस के मौके पर लंच भी साथ में किया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।