
रितेश देशमुख की 'वेड' OTT रिलीज के लिए तैयार, जानिए कब और कहां देख सकेंगे
क्या है खबर?
30 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की 'वेड' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन किया था।
यह साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म 'माजिली' का रीमेक है।
अब 'वेड' OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
निर्माताओं ने गुरुवार को बताया कि 'वेड' 28 अपैल को डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
रितेश
हिंदी में भी रिलीज होगी 'वेड'
निर्माताओं ने 'वेड' का हिंदी ट्रेलर भी जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार के पागलपन की कोई सीमा नहीं होती।'
मराठी भाषा के साथ-साथ 'वेड' हिंदी में देखने भी देखने के लिए उपलब्ध होगी।
रोमांटिक एक्शन फिल्म 'वेड' में रितेश और जेनेलिया के अलावा जिया शंकर, रविराज कांडे, अशोक सराफ और शुभंकर तावड़े भी मुख्य भूमिका में हैं।
'वेड' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक गाने में कैमियो करते नजर आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
Pyaar ke pagalpan ki koi seema nahi hoti❤️#Ved streaming from April 28.@riteishd @geneliad #JiyaaShankar @mfc @deshmusiclabel @warnermusicIN@AjayAtulOnline @TawdeShubhankar pic.twitter.com/BErSKZEiFz
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) April 13, 2023