'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक में अनुष्का-ऋतिक के साथ ये फेमस टीवी स्टार्स भी आएंगे नज़र!
क्या है खबर?
'सत्तेे पे सत्ता' के रीमेक को लेकर अब तक कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी कि इसमें ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा लीड किरदारों में दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि, मेकर्स द्वारा अब तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।
अब फिल्म की अन्य कास्ट को लेकर रिपोर्ट सामने आई है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कुछ टेलीविज़न स्टार्स को भी कास्ट किया गया है।
सोर्स
रित्विक, मनीष और नकुल भी होंगे फिल्म का हिस्सा!
पिंकविला की रिपोर्ट के मुतबाकि, रित्विक धनजानी , मनीष पॉल और नकुल मेहता भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
सोर्स ने बताया, "रित्विक धनजानी, 'सत्तेे पे सत्ता' के रीमेक में ऋतिक के भाई के किरदार में दिखेंगे। सिर्फ वहीं नहीं बल्कि मनीष पॉल और नकुल मेहता भी फिल्म में अहम रोल में होंगे।"
सोर्स ने आगे बताया, "फिल्म का इस समय प्री-प्रोड्क्शन का काम चल रहा है। फिल्म दिसंबर में फ्लोर पर जाएगी।"
रिपोर्ट्स
फिल्म के लिए प्रीति जिंटा को भी किया गया अप्रोच
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक मेंं अमिताभ बच्चन के रवि आनंद बाबू और हेमा मालिनी के इंदू आर आनंद के किरदार में ऋतिक रोशन और अनुष्का दिखाई देने वाले हैं।
कहा यह भी जा रहा है कि इसके लिए प्रीति जिंटा को भी अप्रोच किया गया है।
प्रीति इसमें सीमा सिंह के किरदार में दिखेंगी। ओरिजिनल फिल्म में इस किरदार को रंजीता कौर ने निभाया था।
बयान
दीवाली पर करेंगे अनाउंसमेंट- फराह
बता दें कि फिल्म को फराह खान डायरेक्ट कर रही हैं जबकि रोहित शेट्टी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
फराह ने कुछ दिन पहले कहा था कि फिल्म से संबंधित ऑफिशियल अनाउंसमेंट दीवाली के आस-पास की जाएगी।
फराह ने कहा था, "हम दीवाली में अनाउंसमेंट करेंगे। मैं रोहित का इंतजार कर रही हूं, वह इस समय अपने फिल्म 'सूर्यवंशी' को लेकर बिजी हैं।"
बता दें कि 'सूर्यवंशी' की शूटिंग आखिरी पड़ाव पर है।
जानकारी
दीवाली तक चीजें हो जाएंगी साफ
ऐसे में कयासों का सिलसिला दीवाली तक और रहेगा। फराह द्वारा फिल्म से संबंधित जानकारी को ऑफिशियल करने के बाद तो चीज़ें साफ हो ही जाएंगी। वहीं, फिल्म में काम करने के संकेत ऋतिक दे चुके हैं।