रितेश देशमुख जल्द करेंगे दूसरी फिल्म का निर्देशन, दिखेगी छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की कहानी
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख किसी ना किसी वजह से मीडिया खबरों में बने रहते हैं, लेकिन आज वजह कुछ खास है। 2022 में मराठी फिल्म 'वेड' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले अभिनेता को लेकर ताजा खबर यह आ रही है कि वे जल्द ही अपने निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म पर काम शुरू करेंगे। फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित होगी। चलिए जानते हैं पूरी खबर।
एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी पर बैठेंगे रितेश
पिंकविला को प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि 'वेड' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद रितेश छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें, फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। फिल्म में रितेश निर्देशक की कुर्सी पर बैठे नजर आने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाते भी दिखाई देंगे।
जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग
सूत्र के मुताबिक, रितेश के लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक भावना है। अभिनेता छत्रपति के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने फिल्म को बनाने के लिए अपनी सारी ऊर्जा लगाने का फैसला किया है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है और अभिनेता अब जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
छत्रपति का किरदार निभाने की तैयारी शुरू
यह फिल्म मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी और इसका निर्माण मुंबई फिल्म कंपनी के साथ मिलकर जियो स्टूडियोज द्वारा किया जाएगा। फिल्म से जुड़े अन्य कलाकारों की जानकारी अभी गुप्त रखी गई है और बताया जा रहा है कि टीम नियमित रूप से समय-समय पर इसकी घोषणाएं करती रहेगी। महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए रितेश ने पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ब्लॉकबस्टर रही थी 'वेड'
रितेश के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'वेड' की बात करें तो इसमें अभिनेता की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सभी को चौंका दिया था। फिल्म में रितेश-जेनेलिया की केमिस्ट्री सभी को बेहद पसंद आई थी। सभी की तारीफें बटोर कर 'वेड' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 'वेड' 61.2 करोड़ रुपये कमाकर, मराठी फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी।