रितेश देशमुख ने मजेदार वीडियो साझा कर जेनेलिया डिसूजा को दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं, हुआ वायरल
अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा आज यानी 5 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में रितेश ने शादी से पहले और बाद में हुए बदलावों के बारे में बताया है। रितेश ने वीडियो के साथ एक खास संदेश भी लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक हो बाइको। जेनेलिया, तुमने वाकई मेरी जिंदगी बदल दी है।'
यहां देखिए वीडियो
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं रितेश और जेनेलिया
जेनेलिसा साल 2012 में पारंपरिक मराठी हिंदू रीति-रिवाज से रितेश संग शादी के बंधन में बंधी थी। इसके बाद उन्होंने ईसाई रीति-रिवाज से विवाह किया। इस जोड़ी के दो बेटे भी हैं। रितेश और जेनेलिया की गिनती बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में की जाती है और इंस्टाग्राम पर दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। रितेश और जेनेलिया ने 'तुझे मेरी कसम', 'वेद', 'मिस्टर मम्मी' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।