जेनेलिया डिसूजा की प्रेग्नेंसी की खबरों पर रितेश देखमुख ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह झूठ है
भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा की गिनती बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में की जाती है और इंस्टाग्राम पर दोनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर ऐसी खबर फैली हुई हैं कि जेनेलिया 36 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनने वाली हैं और वह प्रेग्नेंट हैं। अब जेनेलिया की प्रेग्नेंसी की खबरों पर उनके पति रितेश ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
दुर्भाग्य से यह झूठ है- रितेश
रितेश ने सोमवार (11 सितंबर) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जेनेलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में अटकलें लगाने वाले पोर्टल का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसके टाइटल में लिखा है, "क्या जेनेलिया डिसूजा प्रेग्नेंट हैं? वायरल तस्वीर में जेनेलिया अपने पति रितेश के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में रितेश ने लिखा, "मुझे 2-3 बच्चे और होने पर कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन दुर्भाग्य से यह झूठ है।"
साल 2012 में रितेश और जेनेलिया ने की थी शादी
जेनेलिया को हाल ही में एक इवेंट में देखा गया था, जहां वह रितेश के साथ पहुंची थीं। इस दौरान जेनेलिया और रितेश ने एक साथ ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाई। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आते ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि जेनेलिया तीसरी बार मां बनने वाली हैं। हालांकि, अब रितेश ने इन अफवाहों का खंडन कर दिया है। बता दें, जेनेलिसा साल 2012 में रितेश संग शादी के बंधन में बंधी थी।