डिजिटल जगत में कदम रखेंगे रितेश देशमुख, तमन्ना भाटिया के साथ करेंगे रोमांस
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के कारण कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों के बजाय OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। OTT पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है।
बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार डिजिटल जगत में कदम रख चुके हैं। अब इस कड़ी में रितेश देशमुख का नाम भी शामिल होने वाला है।
वह जल्द ही एक फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
खुशी
रितेश ने फिल्म को लेकर जताया उत्साह
रितेश ने ट्विटर पर फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि वह नेटफ्लिक्स के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने लिखा, 'हमारी नई फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' जल्द रिलीज होने वाली है। मुझसे आपको यह फिल्म दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा है। जल्द ही आपसे मिलते हैं।'
रितेश ने यह भी बताया कि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं, वहीं पूनम ढिल्लों भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
रितेश का पोस्ट
Excited to make my digital debut with Netflix. Can’t wait for you all to catch our new film Plan A Plan B, coming soon 🙌🏽 See Ya!!@NetflixIndia @tamannaahspeaks @poonamdhillon @trilok_malhotra @krharish6969 @rajatsaroraa @india_stories @funkyourblues pic.twitter.com/7UmzVI8Xr1
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 16, 2021
जानकारी
तमन्ना ने भी किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया है, जो सोनम कपूर के साथ 'ख़ूबसूरत' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी सफल फिल्में बना चुके हैं। तमन्ना ने भी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'आपकी भविष्य की योजनाएं क्या हैं? ज्यादा मत सोचिए, क्योंकि नेटफ्लिक्स पर 'प्लान ए प्लान बी' आ रही है। मेरे इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। आपके बीच फिल्म पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तमन्ना का पोस्ट
What are your future plans?
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) August 16, 2021
Don’t think too much because Plan A Plan B is coming to @NetflixIndia soon 🥳
Can’t wait for you to watch it 😊@Riteishd @poonamdhillon @trilok_malhotra @krharish6969 @rajatsaroraa @India_stories @FunkYourBlues pic.twitter.com/ieIphUTDP7
रिपोर्ट
रजत अरोड़ा हैं फिल्म के लेखक और सह-निर्माता
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी जाने-माने राइटर रजत अरोड़ा ने लिखी है जो 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'डर्टी पिक्चर', 'किक', और 'गब्बर इज बैक' जैसी फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं।
खास बात यह है कि रजत इस फिल्म के जरिए निर्माता की टोपी भी पहनने जा रहे हैं। उन्होंने त्रिलोक मल्होत्रा और केआर हरीश के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
फिल्में
इन फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं रितेश और तमन्ना
रितेश जल्द ही रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। रितेश फिल्म 'ककुड़ा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह फिल्म 'हाउसफुल 5' का भी हिस्सा हैं।
दूसरी तरफ तमन्ना, कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक 'देट इज महालक्ष्मी', 'बोले चूड़ियां' और 'सीटीमार' जैसी कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाएंगी। वह तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'F3' में भी काम कर रही हैं।