
रितेश देशमुख की पहली वेब सीरीज 'पिल' का ट्रेलर जारी, जानिए कहां और कब देख पाएंगे
क्या है खबर?
अभिनेता रितेश देशमुख फिल्मों के अलावा अब OTT की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।
वह पिछले कुछ दिनों से अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'पिल' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान राज कुमार गुप्ता ने संभाली है।
अब निर्माताओं ने 'पिल' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी फार्मा इंडस्ट्री पर आधारित है।
रितेश ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
पिल
जियो सिनेमा पर रिलीज होगी फिल्म
'पिल' OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने को तैयार है। फिल्म का प्रीमियर 12 जुलाई, 2024 से होगा।
रोनी स्क्रूवाला इस सीरीज के निर्माता हैं, वहीं इसकी कहानी राज कुमार गुप्ता, परवीज शेख, जयदीप यादव और अनघ मुखर्जी ने मिलकर लिखी है।
'पिल' के बाद रितेश फिल्म 'ककुड़ा' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे। 'ककुड़ा' का प्रीमियर 12 जुलाई, 2024 से ZEE5 पर होने जा रहा है।
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Profits over Patients?
— JioCinema (@JioCinema) June 27, 2024
Pill, streaming 12 July onwards, exclusively on JioCinema Premium.
Subscribe to JioCinema Premium at Rs.29 per month. Exclusive content. Ad-free. Any device. Up to 4K.@Riteishd #PawanMalhotra @anshul14chauhan #akshatchauhan @rajkumar_rkg… pic.twitter.com/0H8GPsRif5