
खुशखबरी! बीमारी का इलाज करवाकर जल्द वापस लौटेंगे ऋषि कपूर
क्या है खबर?
ऋषि कपूर पिछले कई महीनों से अपनी बीमारी का इलाज अमेरिका में करवा रहे हैं।
उन्हें कौन सी बीमारी है इस पर उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई बयान नहीं दिया।
लेकिन नए साल में उनकी पत्नी नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिससे अंदाजा लगाया गया था कि शायद ऋषि न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।
लगातार फैन्स ऋषि के ठीक होने और जल्द भारत लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स
सितंबर में भारत लौटेंगे ऋषि?
पहले खबरें थीं कि ऋषि इसी साल अप्रैल में नीतू के साथ भारत वापस लौटेंगे। लेकिन खबरें निराधार साबित हुईं, क्योंकि ऋषि अभी भी न्यूयॉर्क में ही हैं।
वहीं, अब एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऋषि इसी साल सितंबर में लौटने वाले हैं।
डीएनए की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ऋषि, नीतू के साथ सितंबर में स्वदेश लौटने वाले हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि तेजी से अपनी बीमारी से रिकवरी कर रहे हैं और जल्द भारत लौटेंगे।
बयान
ऋषि पहले से बेहतर- रणबीर
बता दें कि कुछ दिन पहले रणबीर कपूर ने भी कहा था कि उनके पिता पहले से ठीक हैं और वह जल्द घर लौटेंगे। रणबीर ने यह भी कहा था कि ऋषि फिल्मोें में वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं।
जानकारी
कुछ महीनों में भारत वापस लौटेंगे ऋषि- रणधीर
ऋषि के भाई रणधीर कपूर और करिश्मा कपूर, ऋषि से मिलने के लिए न्यूयॉर्क गए थे। रणधीर ने कहा था, "अभी उनका इलाज चल रहा है। वह पहले से काफी सही हैं। वह लगभग कैंसर फ्री हैं।"
रणधीर ने यह भी कहा था, "उन्हें भारत लौटने में अभी कुछ समय लगेगा क्योंकि उन्हें अभी अपना कोर्स पूरा करना है।"
उन्होंने आगे कहा था, "वह कुछ महीनों में भारत लौट आएंगे।"
पोस्ट
'कैंसर फ्री हुए ऋषि कपूर'
वहीं, कुछ दिन पहले फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया था कि ऋषि कैंसर फ्री हो गए हैं।
राहुल ने ऋषि के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा था, 'ऋषि कपूर (चिंटू) कैंसर फ्री हैं!!!'
इसके बाद से लोगों को अंदाजा हो गया था कि ऋषि इतने वक्त से कैंसर का इलाज करवा रहे हैं।
इसके पहले ऋषि की पत्नी नीतू ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेता को कैंसर होने का इशारा किया था।
डाटा
आलिया-दीपिका ऋषि से मिलने पहुंची थीं न्यूयॉर्क
वहीं, ऋषि से मिलने के लिए अब तक कई सारे सेलेब्रिटीज न्यूयॉर्क जा चुके हैं। दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, करण जौहर, शाहरुख खान, आलिया भट्ट और अनुपम खेर जैसे सितारे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
ऋषि-नीतू के साथ शाहरुख खान
व्यक्तिगत
फैन्स हैं उत्सुक
ऋषि के भारत वापस लौटने की खबर फैन्स के लिए खुशखबरी होगी। फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर वापस देखना चाहते हैं। यही आशा है कि ऋषि जल्द से जल्द भारत वापस लौटें और लोगों का अपनी फिल्मों के माध्यम से फिर से मनोरंजन करें।