11 महीने, 11 दिन बाद कैंसर का इलाज करवाकर भारत वापस लौटे ऋषि कपूर
लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवाने के बाद ऋषि कपूर भारत लौट आए हैं। वेटेरन एक्टर, जिन्होंने कई बार ट्वीट कर बताया कि घर को मिस कर रहे हैं, मंगलवार सुबह ही मुंबई अपने घर वापस लौटे हैं। जानकारी दे दें कि ऋषि के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर भी थीं। भारत लौटने के बाद उत्साहित ऋषि ने ट्वीट किया, 'घर वापस! 11 महीने! 11 दिन! आप सभी का धन्यवाद।'
ऋषि कपूर ने किया ट्वीट
पापराजी को देखकर ऋषि ने हाथ हिलाया
एयरपोर्ट पर ऋषि गहरे रंंग की शर्ट, ट्रॉउसर्स और डॉर्क कैनवास जूते पहने नजर आए, जबकि नीतू काली शर्ट और डेनिम पहने दिखीं। ऋषि स्वस्थ दिखाई दे रहे थे। कैमरे के सामने दोनों ही काफी खुश दिखे।
अनुपम ने ऋषि के लौटने की दी थी जानकारी
ऋषि-नीतू के वापसी की खबरें सबसे पहले अनुपम खेर ने सोमवार रात को ट्वीट कर दी थी। दरअसल, अनुपम अपने वर्क कमिटमेंट के लिए न्यूयॉर्क में थे, वहां से अनुपम ने ऋषि-नीतू के फेयरवेल की तस्वीरें शेयर की थी। अनुपम ने ऋषि-नीतू को सेफ ट्रिप विश किया था और लिखा था कि वह दोनों को काफी मिस करेंगे। अनुपम ने लिखा, 'इस समय मेरे अंदर मिश्रित भावनाएं हैं। मैं खुश और दुखी दोनों हूं।'
अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
फैन ने डिनर पर आशा जी के घर जाने की दी सलाह
ऋषि के भारत लौटने के बाद से फैन्स लगातार ट्विटर पर उनका स्वागत कर रहे हैं। अदनान सामी ने लिखा, 'वेलकम बैक!! थ्रिल्ड!!' वहीं, एक फैन ने ऋषि को सुझाव दिया कि वह सीधे आशा भोंसले के घर डिनर पर जाएं। यह ट्वीट उस संदर्भ में था जहां 8 सितंबर को आशा जी को बर्थडे विश कर ऋषि ने कहा था कि वह आशा जी के घर पर डिनर पर जाएंगे।
देखें ऋषि का ट्वीट
गणेश चतुर्थी पर वापसी की उम्मीद कर रहे थे ऋषि
वहीं, इसके पहले खबरें थीं कि ऋषि, गणेश चतुर्थी पर भारत लौटेंगे। मालूम हो कि गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम ऋषि के परिवार में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा था, "गणपति को मनाना पारंपरिक परंपरा है। तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मैं इसका हिस्सा बन सकता हूं।" वहीं, इसके पहले वह एक इंटरव्यू में अपने आखिरी ट्रीटमेंट के पांच-छह हफ्ते बाद ऋषि वापसी की उम्मीद कर रहे थे।
"मुझे मैरो की प्रॉब्लम थी, मुझे इसे सही करवाना था"
मालूम हो कि ऋषि अचानक से पिछले साल न्यूयॉर्क चले गए थे। हालांकि, इस पर ऋषि और उनके परिवार ने इस पर कुछ नहीं कहा था, लेकिन सोर्स ने कंफर्म किया था कि ऋषि को कैंसर हैै। बाद में ऋषि ने कहा था, "मुझे मैरो की प्रॉब्लम थी। मुझे इसे ठीक करवाना था। आप लंबे समय तक उड़ान नहीं भर सकते थे। मैंने इलाज करवाया और यह सफल रहा।"
न्यूयॉर्क में घर का खाना मिस कर रहे थे ऋषि
न्यूयॉर्क में कई बार ऋषि ने कहा था कि वह अपने घर को मिस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि खासकर घर का बना खाना, पॉम्फ्रेट (मछली) और चक्की के आटे की रोटियां मिस कर रहे हैं। ऋषि ने कहा था, "मैं पॉम्फ्रेट को मिस कर रहा हूं। यह यहां पर उपलब्ध नहीं है। मैं घर की बनी रोटियां भी मिस कर रहा हूं। घर के आटे की रोटी कुछ और ही है।"