अभिनेता ऋषि कपूर की बहन रितु नंदा का 71 की उम्र में निधन, शोक में परिवार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की 71 वर्षीय बहन रितु नंदा ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया है। रितु नंदा अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास थीं। रितु नंदा के गुजर जाने की खबर ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट के द्वारा साझा की है। इस खबर से कपूर और बच्चन परिवार में शोक की लहर है।
2013 से ही रितु नंदा कर रही थीं कैंसर का सामना
1984 में जन्मीं नंदा एक मशहूर इंजीनियरिंग कंपनी एस्कॉर्ट्स की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी थीं। रितु एक आंत्रप्रेन्योर भी थीं और एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं। इतना ही नहीं, रितु के नाम एक दिन में 17,000 पेंशन पॉलिसी बेचने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है। बता दें कि रितु काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। साल 2013 से ही रितु कैंसर से जंग लड़ रही थीं।
2018 में हुआ था रितु नंदा के पति राजन नंदा का निधन
बता दें कि रितु के पति राजन नंदा ने अपनी आखिरी सांस अगस्त 2018 में ली थी। राजन एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन रह चुके थे। जानकारी के मुताबिक जब राजन नंदा का निधन हुआ था, तब अमिताभ बच्चन बुल्गारिया से अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग छोड़कर भारत लौटकर आए थे। तब बिगबी ने ट्वीट कर लिखा था, "जीवन में कुछ भी परिपूर्ण नहीं होता.. जितनी जल्दी इसे स्वीकार लिया जाए, उतने ही हम खुश और सम्पन्न रहेंगे।"
रिद्धिमा कपूर ने पोस्ट किया भावुक संदेश
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपनी बुआ के गुजर जाने पर उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी में इनसे ज्यादा विनम्र और सभ्य व्यक्ति से आजतक नहीं मिली थीं...बुआ आप मुझे हमेशा याद आएंगी..RIP बुआ।' रिद्धिमा के इस पोस्ट पर कपूर खानदान के करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि रितु का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा।