जब न्यूयॉर्क के एक रेस्त्रां में ऋषि कपूर को लोगों ने समझ लिया वेटर
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर पिछले एक साल से अमेरिका में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। ऋषि ने हाल ही में बताया था कि वह अब कैंसर फ्री हो चुके हैं और जल्द ही वापस स्वदेश लौटने वाले हैं। वहीं, एक हालिया बातचीत में ऋषि ने एक और बड़ा खुलासा किया है। ऋषि ने बताया है कि न्यूयार्क में एक रेस्त्रां में गलती से उन्हें एक्स वेटर समझ लिया गया था।
रेस्त्रां में ऋषि को समझ लिया गया था वेेटर
ऋषि ने बताया कि वह एक रेस्त्रां गए थे जिसमें ज्यादातर बांग्लादेशी वेटर्स थे। इस रेस्त्रां के स्टाफ मेंबर्स को पता नहीं था कि ऋषि एक फेमस बॉलीवुड अभिनेता हैं और उन्हें वहां पर एक वेटर समझ लिया गया था।
ड्राइवर पैसे ना लेकर मेरे साथ सेल्फी लेना चाहते हैं- ऋषि
इसको याद करते हुए ऋषि ने बताया, "मुझसे टैक्सी ड्राइवर्स पैसे नहीं लेते बस सेल्फी लेना चाहते हैं। एक बार जब मैं एक रेस्त्रां गया जहां पर ज्यादातर बांग्लादेशी वेटर्स थे। मेरे वहां पहुंचते ही सब मुझसे बात करने आ गए। ऐसे में अमेरिकन स्टाफ ने समझा कि मैं वहां का एक्स वेटर हूं इसी वजह से सब मुझसे बात कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "इसके बाद रेस्त्रां से घऱ वापस आते हुए मैं खूब हंस रहा था।"
घर का बना खाना कर रहा मिस
इसी इंटरव्यू में ऋषि ने यह भी बताया कि वह घर के बने हुए खाने को बहुत मिस कर रहे हैं। ऋषि ने कहा, "मैं पाम्फ्रेट (pomfret) को मिस कर रहा हूं। यहां पर यह उपलब्ध नहीं है। मैं घर की बनी हुई रोटी मिस कर रहा हूं। यहां पर नान और रोटी मिल जाती हैं, लेकिन चक्की के आटा की बनी हुई घर की रोटी की बात ही कुछ और होती है।"
'पिछले 12 महीनों में मैंने बहुत कुछ सीखा'
ऋषि ने इस दौरान अपने पिछले 12 महीनों के संघर्ष के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि इसने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। ऋषि ने कहा, "मैंने अपने परिवार और फैन्स के साथ शांत रहना सीख लिया है। मैं अहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है। नीतू एक चट्टान की तरह मेरे साथ रही है और सारी जिम्मेदारियों को निभाया है। वह मेरी हिम्मत रही है।"
गणेश चतुर्थी तक भारत वापस लौट सकते हैं ऋषि
वहीं, ऋषि ने यह भी बताया कि वह गणेश चतुर्थी (2 सितंबर) पर भारत वापस लौटने की उम्मीद कर रहे हैं। आशा करते हैं कि जल्द से जल्द स्वस्थ होकर ऋषि भारत लौट आएं।
ऋषि ने 2018 में ट्वीट कर किया था बीमारी का खुलासा
मालूम हो कि ऋषि ने सितंबर, 2018 में ट्वीट के जरिए बताया था कि वह अपना इलाज करवाने के लिए अमेरिका जा रहे हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों से परेशान न होने के लिए भी कहा था। ऋषि आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'मुल्क' में दिखाए दिए थे। इसके बाद से फैन्स लगातार ऋषि को बड़े पर्दे पर मिस कर रहे हैं। लेकिन अब लग रहा है कि ऋषि जल्द भारत वापस लौटेंगे और बड़े पर्दे पर दिखेंगे।