
ऋषभ शेट्टी बोले- बॉलीवुड कर रहा भारत को बदनाम, भड़के लोगों ने लगाई लताड़
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ था और फिल्म 'कांतारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऋषभ के नाम की घोषणा भी हुई थी।
इसके बाद न सिर्फ दक्षिण भारतीय सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों ने भी उन्हें इस बड़ी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
हालांकि, अब ऋषभ को बॉलीवुड पर उनकी बयानबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
बयान
सबसे पहले जानिए क्या बोले ऋषभ
मेट्रोसागा को दिए इंटरव्यू में ऋषभ बोले, "भारतीय फिल्में खासकर बॉलीवुड की, भारत की छवि खराब करती हैं। ये फिल्में देश को खराब तरीके से दिखाती हैं। इन आर्ट फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाता है और उन्हें रेड कार्पेट दिया जाता है। मेरा देश, मेरा राज्य, मेरी भाषा, मेरा गौरव। क्यों न इसे दुनियाभर में सही तरह से पेश किया जाए और यही मैं करने की कोशिश करता हूं।"
उनकी इसी बयानबाजी पर लोग भड़क गए हैं।
ट्रोलिंग
लोगों ने कांतारा के सीन की दिलाई याद
ऋषभ की बात पर यूजर ने उन्हें उनकी फिल्म 'कांतारा' का एक सीन याद दिलाया, जिसमें वह हीरोइन की कमर पर बिना उसकी मर्जी के नोचते हैं। एक ने लिखा, 'क्या आपने हीरोइन के साथ ऐसा करके भारत की छवि सुधार दी?'
एक ने लिखा, 'ये तो अवॉर्ड मिलते ही बड़े बोल बोलने लगे।' एक ने लिखा, 'कितना जलनखोर इंसान है ये। बॉलीवुड का कट्टर दुश्मन।' एक लिखते हैं, 'साउथ की फिल्मों में हीरोइन को ज्यादा बदनाम किया जाता है।'
फिल्म
'कांतारा' ने कमाए थे 400 करोड़
बता दें कि 'कांतारा' 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बता दें कि महज 16 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।
इसके लेखक भी ऋषभ ही थे और फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
अब फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' भी बन रहा है, जो अगले साल सिनेमाघरों में आएगा। इसके निर्देशक की कमान भी ऋषभ ने ही संभाली है।
शोहरत
'कांतारा' ने बनाया ऋषभ को स्टार
'कांतारा' में अपना कमाल दिखाने वाले ऋषभ अब पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं। उन्होंने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।
ऋषभ ने 2004 में अपनी पहली फिल्म 'नम एरियल ऑनडिना' की। इसमें उनका किरदार कुछ खास नहीं था, लेकिन उन्होंने फिल्म में पूरी ईमानदारी और शिद्दत से काम किया।
इसी तरह ऋषभ लंबे समय तक फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते रहे, लेकिन 'कांतारा' ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।