
ऋषभ शेट्टी ने जन्मदिन पर दिया प्रशंसकों को तोहफा, साझा की 'कांतारा 2' से जुड़ी जानकारी
क्या है खबर?
महज 16 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'कांतारा' साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में की सूची में शुमार थी।
ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत इस फिल्म ने न केवल देश में बल्कि, विदेशी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
'कांतारा' की सफलता के बाद निर्माताओं ने कुछ समय पहले 'कांतारा' के प्रीक्वल की घोषणा की थी, वहीं अब ऋषभ ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर 'कांतारा 2' से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है।
बयान
जल्द शुरू होगी 'कांतारा 2' शूटिंग
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में ऋषभ ने कहा, "फिल्म की कहानी और प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। हम बहुत जल्द शूटिंग शुरू करेंगे। यह फिल्म अगले साल तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। मैं अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।"
'कांतारा' फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स और तमिल, तेलुगु, मलयालम में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
फिल्म 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।