
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में जाह्नवी कपूर संग खूब थिरकीं रिहाना, देखिए वायरल वीडियो
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम जोर-शोर से चल रहे हैं।
पहले दिन जामनगर, गुजरात में हुए कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां पहुंचीं तो हॉलीवुड पॉपस्टार रिहाना ने पहली बार भारत में परफॉर्म करके समा बांध दिया।
अब हाल ही में रिहाना का जाह्नवी कपूर के साथ वीडियो सामने आया है, जिसमें वे 'झिंगाट' गाने पर थिकरती नजर आ रही हैं।
आइए अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग में क्या कुछ हुआ जानते हैं।
पोस्ट
जाह्नवी ने रिहाना संग डांस करते साझा किया वीडियो
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर रिहाना के साथ अपनी फिल्म 'धड़क' के गाने 'झिंगाट' पर डांस करते हुए वीडियो साझा किया है।
वीडियो के साथ ही जाह्नवी ने रिहाना के साथ एक तस्वीर साझा कर भी पॉपस्टार से मिलने पर खुशी जताई है।
अभिनेत्री की यह वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसकी प्रशंसक खूब तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने इस क्रॉसओवर की उम्मीद कभी नहीं की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Rihanna and Janhavi Kapoor 😂🔥 #AmbaniWedding #AmbaniPreWedding #AnantRadhika pic.twitter.com/MW1XXHNNZN
— Sнιρѕᵐ🔮⁵⁹⁷ (@OhhGodItsMe) March 2, 2024
चूक
राधिका का नाम लेते हुए रिहाना से हुई चूक
अपनी परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना ने अंबानी परिवार को उन्हें पहली बार भारत बुलाने के लिए शुक्रिया कहा। पॉप स्टार का कहना था कि उनके लिए सम्मान की बात है कि वह भारत आईं।
इसके साथ ही उन्होंने अनंत और राधिका को शादी के लिए बधाई देते हुए राधिकी का नाम गलत लिया और उन्हें रादिकी कह दिया।
हालांकि, सभी ने इस बात को बहुत हल्के में लिया और अब उनकी परफॉर्मेंस के शानदार वीडियो चारों ओर छाए हुए हैं।
विस्कार
हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं रिहाना
रिहाना ने इस प्री-वेडिंग कॉन्सर्ट के में हरे रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थीं और उसे भारतीय टच देने के लिए झुमके और नेकलेस भी पहना था।
उनका यह अंदाज काफी शानदार लग रहा था, लेकिन बीच परफॉर्मेंस में बाजुओं के पास से उनकी ड्रेस फट गई, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
2 मार्च की सुबह-सुबह रिहाना वापस लौट चुकी हैं और उनका कहना है कि वह दोबारा भारत आने के लिए इंतजार नहीं कर सकतीं।
शादी
आज जंगल सफारी करेंगे मेहमान
प्री-वेडिंग फंक्शन के पहले दिन रिहाना ने परफॉर्मेंस किया तो अब दूसरे दिन (2 मार्च) मेहमानों के लिए जंगल सफारी का प्रबंध किया गया है।
कहा जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ, अजय-अतुल और अरिजीत सिंह भी यहां परफॉर्म करेंगे।
3 दिन के इस प्री-वेडिंग फंक्शन के हर कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड रखा गया।
कार्यक्रम में भारत की मशहूर हस्तियों के अलावा मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, इवांका ट्रम्प सहित कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने भी शिरकत की है।
जानकारी
जुलाई में होगी अनंत-राधिका की शादी
अनंत और राधिका का बीते साल राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था। इसके बाद जनवरी में गोल धाणा रस्म के साथ दोनों की सगाई हुई और अब उनके प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। इसके बाद जुलाई में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।