
फवाद खान के साथ काम करने को लेकर ट्रोल हुईं रिद्धि डोगरा, आलोचकों को दिया जवाब
क्या है खबर?
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की पिछले कुछ समय से खूब चर्चा हो रही है। इसमें उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है, वहीं रिद्धि डोगरा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने भारत में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।
वाणी के साथ रिद्धि को भी फिल्म में फवाद के साथ काम करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जवाब
रिद्धि ने तोड़ी चुप्पी
फिल्म में फवाद के साथ काम करने को लेकर रिद्धि को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। आखिरकार अब उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
रिद्धि ने लिखा, 'मैं सिर्फ अपने पेशे की वजह से चुप नहीं रहूंगी, मैंने शांतिपूर्ण सहयोग चुना है। इसलिए अपना गुस्सा मुझ पर बर्बाद न करें। मुझे भी गुस्सा आता है। मैं बस दूसरों के प्रति सम्मानजनक रहना चुनती हूं।'
इसके साथ रिद्धि ने आतंकी हमले पर भी दुख जताया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
I won’t keep quiet just because of my profession I choose peaceful collaboration. So don’t waste your anger on me. I’m as angry as everyone. I just choose to remain dignified towards others.
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) April 23, 2025