Page Loader
ऋचा चड्ढा ने शुरू की अंतराष्ट्रीय फिल्म 'आइना' की शूटिंग, विलियम मोसेले के साथ आएंगी नजर
ऋचा चड्ढा ने शुरू की अंतराष्ट्रीय फिल्म 'आइना' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@therichachadha)

ऋचा चड्ढा ने शुरू की अंतराष्ट्रीय फिल्म 'आइना' की शूटिंग, विलियम मोसेले के साथ आएंगी नजर

Jul 25, 2023
04:15 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'आइना' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए खास है क्योंकि 'आइना' ऋचा की पहली अंतराष्ट्रीय फिल्म है। अभिनेत्री ने लंदन में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 'आइना' एक इंडो-ब्रिटिश फिल्म है, जिसमें ऋचा अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म में वो हॉलीवुड अभिनेता विलियम मोसेले के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आइना' सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है।

आइना

 मैं बहुत ज्यादा रोमांचित हूं- ऋचा 

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने कहा, "मैंने अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत सारी स्क्रिप्ट्स पढ़ी थीं, लेकिन कभी कोई पसंद नहीं आ आई, लेकिन जब मेरे पास 'आइना' आई तो यह तुरंत पसंद आ गई। अब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।" 'आइना' के अलावा ऋचा फिल्म 'फुकरे 3' में नजर आएंगी। इसके अलावा अभिनेत्री ने अपने प्रोडक्शन हाउस के पहले प्रोजेक्ट 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का काम भी पूरा कर लिया है।