ऋचा चड्ढा की 'फुकरे 3' की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
ऋचा चड्ढा पिछले लंबे वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लांबा द्वारा किया गया है। ताजा जानकारी यह है कि 'फुकरे 3' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं। फिल्म 2 घंटे 30 मिनट और 18 सेकेंड की होगी।
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
'फुकरे 3' 28 सितंबर को सिनमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' से होने वाला है। इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' भी उसी दिन तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ हिंदी भाषाओं में रिलीज हो रही है। बता दें, 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं।