ऋचा चड्ढा ने बताया, रोशनी से भरी होगी संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंडी'
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' काफी समय से चर्चा में है। भंसाली नेटफ्लिक्स के लिए इस वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं।
इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा समेत कई अभिनेत्रियां नजर आएंगी। इस सीरीज में काम करने वाले कई कलाकार भंसाली की प्रशंसा कर चुके हैं।
अब ऋचा ने एक बातचीत में 'हीरा मंडी' में अपनी भूमिका पर बात की। उन्होंने इसके सेट की खूबियों पर भी बात की।
खबर
भंसाली की महत्वाकांक्षा कमाल की है- ऋचा
दैनिक भास्कर से बातचीत में ऋचा ने 'हीरा मंडी' के बारे में बात की।
उन्होंने भंसाली के बारे में कहा, "उनकी महत्वाकांक्षा कमाल की है। मैंने इतने फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है और अब उन्होंने मुझे एक ऐसी भूमिका (बिल्कुल अलग) दी। जब आप मेरी भूमिका देखेंगे, तब समझेंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रही हूं।"
उन्होंने कहा कि इसकी कहानी 1940 के लाहौर की है। इसमें ज्यादातर महिला कलाकार हैं, लेकिन हर कोई इससे जुड़ेगा।
सेट
'हीरा मंडी' में भी दिखेगा भंसाली का भव्य सेट
भंसाली अपनी फिल्मों के भव्य सेट के लिए जाने जाते हैं। उनके सेट रोशनी और रंगों से भरपूर रहते हैं। 'हीरा मंडी' में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
ऋचा ने बताया, "भंसाली की फिल्मों में खूब रोशनी होती है। इस सीरीज में भी ऐसा ही है, कभी दिए की रोशनी, कभी मोमबत्ती की रोशनी, कभी चिराग की रोशनी।"
फरवरी में आए टीजर से 'हीरा मंडी' की कॉस्ट्यूम की भव्यता भी देखने को मिली थी।
सीरीज
शो में नजर आएंगी ये अभिनेत्रियां
'हीरा मंडी' में मनीषा कोइराला, अदिति, सोनाक्षी, शर्मिन सहगल, ऋचा और संजीदा शेख मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगी।
शो में मुमताज और शबाना आजमी भी नजर आने वाली थीं। हालांकि, बाद खबर आई कि कहानी से उनकी भूमिकाओं को हटा दिया गया है।
नेटफ्लिक्स की यह सीरीज 8 एपिसोड की होगी। एक बातचीत में भंसाली ने इसे अपना अब तक का सबसे मुश्किल प्रोजेक्ट बताया था। उन्होंने इसे 8 फिल्में बनाने जैसा बताया था।
आगामी प्रोजेक्ट
ऋचा के इन प्रोजेक्ट्स का इंतजार
ऋचा पिछली बार 'फुकरे 3' में बड़े पर्दे पर नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी।
अब दर्शकों को 'हीरा मंडी' में उनके नए रूप को देखने का बेसब्री से इंतजार है। वह हॉलीवुड फिल्म 'आइना' का हिस्सा हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगे।